22 फरवरी, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वाॅरियर्स की महिला टीमों के बीच जारी महिला प्रीमियर लीग का आठवां मैच खेला गया। यूपी ने दिल्ली को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में 33 रनों से हराया।
यूपी वाॅरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा था लेकिन दिल्ली 19.3 ओवरों में 144 रनों पर ऑलआउट हो गई। ग्रेस हैरिस ने यूपी के लिए पारी के अंतिम ओवर में निकी प्रसाद, अरुंधती रेड्डी और मीनू मणि को आउट कर अपनी पहली और टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक पूरी की।
यूपी वाॅरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराया
दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यूपी वाॅरियर्स की महिला टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 177 रन बनाए।
टीम के लिए नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने आईं ऑलराउंडर चिनले हेनरी ने 23 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से कुल 62 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत यूपी एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही। इसके अलावा केपी नवगिरे ने 17 रन और ताहिला मैग्रा ने 24 रनों की पारी खेली।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्पिनर जेस जोनासेन ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा अरुंधती रेड्डी और मारिजान काप को 2-2 विकेट मिले। शिखा पांडे को भी एक विकेट मिला।
दिल्ली कैपिटल्स इसके बाद यूपी वाॅरियर्स से मिले 178 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी, लेकिन उसकी पारी 144 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए इस बड़े रनचेज में सिर्फ जेमिमा राड्रिग्स ने 56 रनों की बड़ी पारी खेली, बाकी कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
यूपी ने शानदार गेंदबाजी की। क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा चिनले हेनरी और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
UPW’s first WPL 2025 win comes in style! 🔥
Brilliant bowling effort led by Grace Harris and Kranti Goud to defend 177!#CricketTwitter #WPL2025 pic.twitter.com/7Ab3t2csJp
— Female Cricket (@imfemalecricket) February 22, 2025