आज 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। मेजबान व गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का पहला शतक ठोक दिया है।
विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा
फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से विल के शतक पर जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। विल यंग ने मुकाबले में 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। उन्होंने कराची स्टेडियम में अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 4 छक्के लगाए।
यंग ने यह शतक विषम परिस्थितियों में बनाया है क्योंकि मैच में एक समय न्यूजीलैंड ने 40 रनों के भीतर ही डेवाॅन काॅन्वे (10) और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (1) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। लेकिन विल ने एक छोर संभाल कर रखा और टीम के लिए रन बनाए। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए टॉम लाथम (52*) से भी अच्छा साथ मिला। समाचार लिखे जाने तक दोनों ने चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
डेवाॅन काॅन्वे 10, केन विलियमसन 1 और डेरिल मिचेल 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान की गेंदबाजी में अभी तक नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रउफ 1-1 विकेट झटके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के सामने जीत के लिए कितने रनों का लक्ष्य रखती है?
इस शतक से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट
*बता दें कि विल यंग पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी में शतक लगाने वाले कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 2002 में सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले कोलंबो में शतक लगाया था।
*विल यंग ने चैंपियंस ट्राॅफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। विल यंग से पहले 2000 में क्रिस क्रेंस, 2004 में नाथन एस्टल और 2017 में केन विलियमसन लगा चुके हैं।
विल यंग की पारी पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखें
Will Young delivers on the big stage and brings up the first century of the #ChampionsTrophy 2025 🫡#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83LjB8 pic.twitter.com/uZzNqcaLvt
— ICC (@ICC) February 19, 2025
🚨 WILL YOUNG BECOMES THE FIRST BATTER TO SCORE HUNDRED IN CHAMPIONS TROPHY 2025 🚨 pic.twitter.com/wLiv77jtpT
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 19, 2025
HUNDRED IN CT OPENER BY WILL YOUNG.
– What a century by Young Vs Pakistan. He’s playing a superb knock for New Zealand, a great start to the Champions Trophy. 🏆 pic.twitter.com/4oSyf9u0pC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2025
Brilliant 💯 from Will Young. Played with solid strike rate despite the tough situation early on.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 19, 2025
We have our FIRST centurion of the 2025 Champions Trophy 💯🥇
It has been a superb innings from Will Young 👏#ChampionsTrophy2025 #PAKvNZ pic.twitter.com/8OVGit1pNt
— Sport360° (@Sport360) February 19, 2025
Beautiful Innings Pure Masterclass by Will Young. This innings is brighter than broadcasting 👏 pic.twitter.com/ezThF0WJIE
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) February 19, 2025
Will young is Nz’s big match player. Owned pcci in India and now showing levels in Pakistan in Pakistan, both in imp phrases 👺📈 pic.twitter.com/t78ymWEfO3
— ANU🚯 (@Anuphobia_007) February 19, 2025
FIRST HUNDRED OF CT 2025!
What an outstanding hundred by Will Young under pressure! pic.twitter.com/oiBdFL2sDs
— junaiz (@dhillow_) February 19, 2025