कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच खेला जा रहा है। आरसीबी को कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य दिया है। पहली पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिस देख सभी हैरान रह गए।
दरअसल सुनील नरेन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनका बल्ला स्टंप्स पर लगा लेकिन उन्हें हिट विकेट आउट नहीं दिया गया। आपको आइए इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
सुनील नरेन हिट विकेट आउट क्यों नहीं दिए?
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आठवां ओवर रसिख सलाम डार ने डाला। रसिख ने चौथी गेंद राउंड द विकेट जाकर शॉर्ट डाली। सुनील नरेन ने तेज बल्ला चलाया, लेकिन गेंद विकेटकीपर के पास चली गई। बॉल की हाइट देखकर अंपायर ने इसे वाइड दे दिया। ठीक उसी समय बेल्स गिर गए जब सुनील का बल्ला स्टंप पर लगा।
गेंद पहले ही वाइड दे दी गई थी इसीलिए यह गेंद डेड हो गई। इसलिए सुनील नरेन को बल्ला स्टंप पर लगने के बाद भी नॉट-आउट दिया गया। एमसीसी का नियम 35.1.1 कहता है कि यदि बल्लेबाज का बल्ला या शरीर स्टंप पर लगे और बेल्स गिर जाएं तो वह हिट विकेट आउट होता है। उस वक्त सुनील नरेन 17 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे।
रसिख डार ने ही सुनील नरेन को आउट किया
पारी के दसवें ओवर में रसिख डार ने सुनील नरेन पर शिकंजा कसा। नरेन 26 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। 31 गेंदों में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने बेंगलुरु के लिए 4 ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके।