भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आज से शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जो अभी तक सही नहीं दिख रहा है। टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज महज 32 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके हैं।
भारत का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, टीम का दूसरा विकेट देवदत्त पडिक्कल के रूप में गिरा और वो भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि विराट कोहली ने 5 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने विराट और पडिक्कल को आउट किया, जबकि जायसवाल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। 32 के स्कोर पर भारत ने तीसरा विकेट खोया। केएल राहुल के साथ ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।
जोश हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली आउट हुए
17वें ओवर की दूसरी गेंद हेजलवुड ने थोड़ी बैक ऑफ़ लेंथ डाली थी। कोहली उस बॉल की लेंथ को भांप नहीं पाए क्योंकि यह बैकऑफ लेंथ की गेंद थी, जो स्टंप लाइन पर थी. फिर भी, गेंद बल्ले पर लगी और उस्मान ख्वाजा ने स्लिप में आसान कैच पकड़ा। जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वीं बार आउट किया है। अब वह विराट कोहली को सबसे अधिक बार आउट करने में टिम साउदी से पीछे हैं।
विराट कोहली का विकेट: वीडियो देखें
Extra bounce from Josh Hazlewood to dismiss Virat Kohli. pic.twitter.com/dQEG1rJSKA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
भारत के दो खिलाड़ियों को इस मैच में डेब्यू का मौका मिला है। हर्षित राणा बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे, जबकि नीतिश कुमार रेड्डी को बतौर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर डेब्यू करने का मौका मिला है। नीतिश को विराट कोहली ने डेब्यू कैप दी, जबकि हर्षित को आर अश्विन ने दी।
आपको बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारत को कम से कम चार टेस्ट जीतने होंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह एक भी मैच न हारें।