भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगुलरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच का आज 18 अक्टूबर को तीसरे दिन का खेल जारी है।
दूसरी ओर, मुकाबले में आज के दिन पूर्व कप्तान और प्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली को मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने अपना क्लासिक और सिग्नेचर कवर ड्राइव शाट खेला। कोहली ने भारत की दूसरी पारी के 25वें ओवर में गेंदबाज विलयम ओ रूर्क की पहली ही गेंद पर यह शाट खेला।
कोहली ने जिस तरह से शाॅट लगाया हर किसी को विंटेज विराट कोहली की याद आ गई। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भी कोहली की इस विशिष्ट शाॅट की वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। फैंस वीडियो पर बहुत जल्दी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें विराट कोहली ने किस तरह खेला यह शानदार शाॅट
™️ Virat Kohli ☺️
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrs1td#TeamIndia | #INDvNZ | @imVkohli | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/fY8tvMhYnv
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024
न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाया
पहली पारी में भारत को 46 रनों पर समेटने के बाद, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर मेजबान टीम पर 356 रनों की मजबूत बढ़त बनाई। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवान कान्वे ने 91 रन, युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने 134 रन और टिम साउदी ने रनों की शानदार पारी खेली।
खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में 35 ओवर में दो विकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली 42* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि सरफराज खान 48* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (52) और यशस्वी जायसवाल (35) रन बनाकर आउट हो चुके हैं।