विराट कोहली का जितना क्रेज मैदान के अंदर होता है उससे डबल क्रेज उनका मैदान के बाहर देखने को मिलता है। विराट को स्पॉट करने का मीडिया भी कोई मौका नहीं छोड़ती है और अब ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। जब कोहली को मीडिया ने घेर लिया तो ये बल्लेबाज परेशान हो गया।
विराट कोहली के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज बहुत खास नहीं रही, वे चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उसके बाद दूसरे वनडे मैच में वह अपने बल्ले से फेल रहे थे लेकिन इंग्लिश टीम के खिलाफ आखिरी मैच में विराट ने अर्धशतक लगाया और इस दौरान शानदार बल्लेबाजी की।
Paparazzi के ग्रुप से विराट कोहली परेशान नजर आए
*वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मुंबई पहुंचे Virat Kohli को मीडिया ने स्पॉट किया था।
*विराट अपनी कार में बैठने जा रहे थे, लेकिन Paparazzi के ग्रुप ने उन्हें घेर लिया।
*जिसे देख विराट परेशान हो गए थे, बोले- अरे यार मैं खेलकर आया हूं थक गया हूं।
*ऐसे में विराट ने किसी को एक भी पोज नहीं दिए और निकल गए।
विराट कोहली इस वीडियो में मीडिया से परेशान दिख रहे हैं
View this post on Instagram
विराट कोहली की टीम को नया कप्तान मिला
दूसरी ओर विराट कोहली ने IPL की शुरुआत से RCB टीम में खेलते हुए कई सालों तक टीम की कप्तानी की लेकिन फिर भी टीम ने खिताब नहीं जीता। RCB टीम ने एक मेगा इवेंट में अपने नए कप्तान का नाम घोषित कर दिया है, रजत पाटीदार अब टीम की कप्तानी करेंगे। विराट ने रजत को कप्तान बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इस निर्णय को लेकर खुशी व्यक्त की है।
किंग कोहली के इस रिएक्शन वाले वीडियो पर एक नजर डालते हैं
View this post on Instagram