गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात विकेट से हराया। बल्ले से RCB की इस जीत में विराट कोहली और फिल सॉल्ट का और गेंद से क्रुणाल पांड्या का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने विराट की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मैच आसानी से जीता।
विराट कोहली ने 36 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए
अपने 400वें टी20 मैच में विराट कोहली ने 36 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। ये विराट की 98वीं टी20 क्रिकेट अर्धशतकीय पारी है। वहीं विराट कोहली की आईपीएल में ये 56वीं फिफ्टी है। डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 62 अर्धशतक लगाए हैं। इस सीजन वह वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विराट कोहली इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। सुरेश रैना को उन्होंने पीछे छोड़ दिया। 28 मैचों में रैना ने 966 रन बनाए थे। विराट कोहली के नाम अब 36 मैचों में 1018 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में रोहित और वॉर्नर सबसे आगे हैं। केकेआर के खिलाफ 28 मैचों में डेविड वॉर्नर ने 1093 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 34 मैचों में 1070 रन बनाए हैं।
IPL में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
डेविड वॉर्नर – 28 मैचों में 1093 रन
रोहित शर्मा – 34 मैचों में 1070 रन
विराट कोहली – 36 मैचों में 1018 रन
सुरेश रैना – 28 मैचों में 966 रन
RCB को धमाकेदार जीत मिली
मुकाबले की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरूआत की। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आरसीबी ने18वें सीजन के पहले मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ आरसीबी का तीन साल का दुख खत्म हो गया है। दरअसल, आरसीबी को तीन साल बाद आईपीएल में केकेआर के खिलाफ विजय नसीब हुई है।