रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB ) टीम को ऐसे फैन्स मिले हैं, जो टीम का सालों से साथ दे रहे हैं। ये प्रशंसक टीम की जीत का जमकर जश्न मनाते हैं तो हार में भी खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं। इस कड़ी में टीम के एक प्रशंसक का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा और सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह हर जगह फैल चुका है।
नए कप्तान के साथ नई उम्मीद होगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम उन टीमों की लिस्ट में आता है, जो आज तक IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। टीम ने लगातार कोच और कप्तान बदले, लेकिन कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती। ऐसे में इस बार टीम की कप्तानी रजत पाटीदार को मिली है, जिसके बाद टीम ट्रॉफी जीतने की एक नई उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी। RCB टीम हर सीजन में बहुत ट्रोल होती है और सोशल मीडिया पर कहा जाता है कि वे सिर्फ दिल जीतने आती है ट्रॉफी जीतने नहीं। 22 मार्च को रजत पाटीदार की सेना केकेआर से पहला मैच खेलेगी।
RCB के प्रशंसकों ने ये क्या हरकत कर डाली?
* RCB टीम के एक क्रेजी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
*जहां ये सुपर क्रेजी फैन RCB टीम का नाम लेते हुए अंगारों पर चलता हुआ नजर आया।
*साथ ही स्टार खिलाड़ियों से लबरेज टीम के इस फैन ने RCB की जर्सी भी पहन रखी थी।
* वीडियो में आसपास खड़े लोग फैन की इस हरकत को देखकर हंसने लगे।
फैन का ये वीडियो सुपर वायरल हो रहा है
View this post on Instagram
टीम के इस वीडिया पर भी एक नजर डालते हैं
View this post on Instagram
IPL 2025 के लिए ये है RCB की पूरी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी।