31 जनवरी को इंग्लैंड और भारतीय महिलाओं के बीच U19 महिला T20 विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला क्वालालंपुर में खेला गया। डिफेंडिंग चैंपियंस भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई है। टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है।
भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई
इंग्लैंड महिला टीम ने सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 113 रन बनाए। भारतीय टीम ने 15 ओवरों के अंदर लक्ष्य का पीछा किया।
इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 37 पर दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। डक पर परुनिका सिसोदिया ने ट्रूडी जॉनसन और जेमिमा स्पेंस (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ओपनर डेविना पेरिन ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन 40 गेंदों में 45 रन की पारी खेलते हुए आयुषि शुक्ला के खिलाफ विकेट गंवा बैठी।
एबी नोरग्रोवे ने 25 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई खिलाड़ी शानदार पारी नहीं खेल पाया। भारत के लिए परुनिका सिसोदिया ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि वैष्णवी शर्मा ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आयुषि शुक्ला ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
जी कमालिनी ने अर्धशतकीय पारी खेली
भारतीय महिला टीम ने 114 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए जी कमालिनी और गोगांडी तृषा के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। फीबी ब्रेट के खिलाफ तृषा 29 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुई। जी कमालिनी ने 50 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रन की नाबाद पारी खेली जबकि सानिका चालके ने 12 गेंदों में 11 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम 9 विकेट से जीत गई।
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम 2 फरवरी को क्वालालंपुर में 12 बजे (भारतीय समयानुसार) अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेलेंगे।