एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। 7 दिसंबर को मैच के दूसरे दिन का खेल हुआ। मैच के दूसरे दिन ट्रैविस हेड शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
हेड, भारत की पहली पारी के 180 रनों पर सिमटने के बाद,ऑस्ट्रेलिया की ओर से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे और 63 गेंदों में अपने मशहूर अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया।
इसके बाद ट्रैविस हेड को 76 रनों के स्कोर पर मोहम्मद सिराज से एक जीवनदान भी मिला। अंत में हेड ने 141 गेंदों में 17 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली। इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर मजबूत पकड़ बना ली है।
ट्रैविस हेड की पत्नी जेस हेड ने उनकी शानदार पारी की जमकर प्रशंसा की
हेड की पत्नी जेस हेड उनकी शानदार पारी की जमकर प्रशंसा करती हुई नजर आई हैं। जेस ने हेड की शतकीय पारी के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की है।
उन्होंने अपने नवजात बच्चे के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैरिसन का पहला क्रिकेट मैच और पिताजी का शो देखने को मिला। चलते रहो ट्रैव (Harrison’s first cricket match and dad put on a show!! Go Trav)
भारत परऑस्ट्रेलिया ने 157 रनों की बढ़त बनाई
मैच की पहली पारी में भारत ने सिर्फ 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रनों की बढ़त बनाई है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने 64 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने 140 रनों की पारी भी खेली। फिलहाल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।