भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर तिलक वर्मा ने हाल ही में जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में तीसरे स्थान पर पहुंचे
हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई चार मैचों की टी20 सीरीज में तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की है। गौरतलब है कि तिलक ने प्रोटीज टीम के खिलाफ लगातार मुकाबले में शतकीय पारी खेल इतिहास बनाया था। तिलक ने इस सीरीज में चार मैचों में 198.58 के तूफानी स्ट्राइक रेट और 140 की औसत से कुल 280 रन बनाए थे।
वहीं अब टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की श्रेणी में 806 रेटिंग पाॅइंट के साथ वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। तिलक ने यह उपलब्धि 20 मैचों में हासिल की है। तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद 69 अंकों की लंबी छलांग लगाई है।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 855 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 क्रिकेट में पहले स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट 828 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
TILAK VARMA MOVES TO NUMBER 3 IN ICC T20I BATTERS RANKING….!!!
– Tilak jumps 69 positions after 2 terrific hundreds 🤯 pic.twitter.com/kFwxvXXXte
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 20, 2024
तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर
यदि आप तिलक वर्मा के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में उनका जन्म हुआ था। तिलक ने 2021-22 में रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे।
उन्होंने टीम इंडिया के लिए चार वनडे और 20 टी20 मैच खेले हैं। तिलक ने वनडे में 22.67 की औसत से 68 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में 51.33 की औसत से 616 रन बनाए हैं। उन्होंने 38 आईपीएल मैचों में 39.86 की औसत से कुल 1,156 रन बनाए हैं।