भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का अंत हो गया है जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की। अब सभी का ध्यान वनडे सीरीज पर है। अब भारत की टीम में इस सीरीज के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे और इसी के जरिए टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरु करेगी। अब खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंचने लगे हैं।
6 फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स नागपुर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया को 2 फरवरी को रात 10:30 बजे नागपुर एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों प्रशंसक मौजूद थे।
टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंची
रविवार रात को कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल सहित टीम के अन्य खिलाड़ी नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड किए। खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया जैसे ही वे वहां पहुंचे जहां फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई।
नागपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए फैंस बहुत उत्साहित थे। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में दिखे जबकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल अपने कैजुअल और कूल लुक में दिखे। खिलाड़ियों का नागपुर पहुंचने का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
TEAM INDIA ARRIVES IN NAGPUR FOR THE ODI SERIES. 🇮🇳pic.twitter.com/dmGouF0KWH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा