9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया। टीम इंडिया ने इस महत्वपूर्ण मैच को 86 रनों से जीता। मेजबान की ओर से खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरे टी20 में बांग्लादेशी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेले।
टीम इंडिया ने इस जीत के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। टी20 सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। तस्कीन अहमद ने कहा कि उन्हें अपनी कला को और बेहतर करना होगा और वापस जाकर अच्छे विकेट पर खेलना होगा।
अहमद ने कहा कि, ‘हमें अपनी कला को बेहतर करने की जरूरत है। यही नहीं, सभी खिलाड़ियों को अच्छे विकेट पर घर वापस जाकर खेलना होगा। यही हमारी हार का सबसे बड़ा कारण है। हमने बोर्ड को सूचित किया है और मैं दावा कर सकता हूँ कि वे भी इस पर जल्द ही कार्रवाई करेंगे। अब यह उनके ऊपर है कि वो अपने घर की परिस्थिति को कैसे बेहतर करते हैं।’
हमें टीम इंडिया के बड़े टोटल का जवाब आक्रामक तरीके से देना होगा: तस्कीन अहमद
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “दिल्ली में औसत स्कोर 200 रनों से ज्यादा का था।” दिल्ली और ग्वालियर में बल्लेबाजी पिच थी। हम दोनों जगह शानदार बल्लेबाजी नहीं कर पाए। यह हमारी ही गलती है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें उनके बड़े टोटल का आक्रामक जवाब देना होगा। अगर आपके टॉप के 4 या 5 बल्लेबाज फेल हो जाते हैं तो आप टी20 क्रिकेट में कुछ नहीं कर सकते हैं।’
12 अक्टूबर को हैदराबाद में इन दोनों टीमों का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें आगामी मैच जीतना चाहेंगे।