आईपीएल के 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। ऑक्शन के दोनों दिनों में 10 टीमों ने मिलकर 182 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें से 62 विदेशी खिलाड़ी थे। दिल्ली कैपिटल्स, 2020 आईपीएल सीजन की उपविजेता ने इस ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 72.80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
सभी टीमों ने मिलाकर कुल आठ राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल किए। साथ ही, फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए। साथ ही देशी-विदेशी मिलाकर कुल 395 खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला।
दिल्ली कैपिटल्स, 2020 आईपीएल सीजन की उपविजेता ने इस ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 72.80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। टीम ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सिर्फ 14 करोड़ रुपये में खरीदा, और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आने से टीम और मजबूत हो गई है। अब आईपीएल 2025 के लिए DC टीम का पूरा SWOT विश्लेषण देखते हैं:
दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड IPL 2025 के लिए
केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल. डोनावेन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टॉर्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार
ताकत
दिल्ली कैपिटल्स के क्वालिटी पेस अटैक और घातक ओपनर्स आईपीएल 2025 सीजन में उनकी सबसे बड़ी ताकत होंगे। टीम के साथ तेज गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टॉर्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन और मुकेश कुमार जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जबकि ओपनिंग में जैक फ्रेजर मैगर्क, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल मौजूद हैं।
कमजोरी
दिल्ली कैपिटल्स की आगामी सीजन में कमजोरी के बारे में बात की जाए तो टीम की मूल प्लेइंग इलेवन के अलावा उनके पास बेंच स्ट्रेंथ की कमी है। टीम में खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ियों में से एक चोटिल हो जाएगा तो उनकी मुश्किल बढ़ सकती है।
अवसर
जिस तरह की टीम डीसी ने मेगा ऑक्शन में चुनी है, उसके बाद आगामी आईपीएल सीजन में टीम के साथ बेहतरीन अवसर है। टीम में ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा हैं, जो डीसी के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में घातक साबित हो सकते हैं। दिल्ली की ओपनिंग में टाॅप 5 काफी हार्ड हिटर मौजूद हैं। जो भारत के दूसरे सबसे छोटे ग्राउंड में दिल्ली को बहुत फायदा पहुंचा सकते हैं।
खतरे
टीम की स्पिन गेंदबाजी आईपीएल के आगामी सीजन में बड़ा खतरा साबित हो सकती है। अगर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो टीम के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज नहीं हैं।