वर्तमान में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जहां कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है। दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है।
सूजी बेट्स ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा
इस दौरान न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सूजी बेट्स, महिला अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
2006 में 19 साल की उम्र में सूजी बेट्स ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। 20 अक्टूबर, रविवार को वह अपने 334वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (163 वनडे और 171 T20I) के लिए मैदान पर उतरीं। वहीं 2022 महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने से पहले, मिताली राज ने अपने शानदार करियर में 333 मैच भारतीय टीम के लिए खेले।
टॉप-5 महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सूची में बेट्स, मिताली, एलिस पेरी, हरमनप्रीत कौर और चार्लोट एडवर्ड्स भी शामिल हैं। बेट्स के अलावा एलिस पेरी और हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में दो एक्टिव प्लेयर्स हैं।
सर्वाधिक महिला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली प्लेयर्स:
- सूजी बेट्स – 334 (163 वनडे और 171 टी20I)
- मिताली राज – 333 (12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी20I)
- एलिसे परी – 322 (13 टेस्ट, 147 वनडे और 162 टी20I)
- हरमनप्रीत कौर – 316 (6 टेस्ट, 133 वनडे और 177 टी20I)
- चार्लोट एडवर्ड्स – 309 (23 टेस्ट, 191 वनडे और 95 टी20I)
मुकाबले में, साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। अमेलिया केर (43) की जोरदार पारी की बदौलत कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 158 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीकी टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।