RCB टीम IPL 2025 में शानदार क्रिकेट खेल रही है, और टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही सुरेश रैना ने कमेंट्री के दौरान विराट कोहली को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
सुरेश रैना ने विराट कोहली के एक फैसले को लेकर सवाल उठाया
विराट कोहली का बल्ला राजस्थान के खिलाफ जमकर बोला था, उस दौरान कमेंट्री कर रहे हैं पूर्व खिलाड़ी सुरेना रैना ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया था। सुरेश रैना ने कहा कि-मुझे अभी भी लगता है कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से बहुत जल्दी संन्यास ले लिया, मेरे हिसाब से वह 2026 तक खेल सकते थे। रैना ने आगे कहा कि वे इस समय अपने पीक पर हैं जिस लय में वे खेल रहे हैं, जिस लय में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में खेला है और जैसी उनकी फिटनेस है।
विराट कोहली को लेकर सुरेश रैना का बयान आप भी सुनिए
Virat hits his 5th fifty of #TATAIPL‘s 18th season! 🔥@ImRaina feels King #Kohli retired too soon in T20Is, could’ve played till 2026! 😳
Do you agree with #SureshRaina? 🤔
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE NOW on Star Sports 1,… pic.twitter.com/m1Dhd1tHIX
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
ये फैन्स अपनी टीम की जीत देख क्रेजी हो गए थे
View this post on Instagram
IPL 2025 में विराट कोहली के खाते में अभी तक कितने रन हैं?
दूसरी ओर विराट कोहली IPL 2025 के हर मैच में अपनी ताकत दिखा रहे हैं, जिसमें वह 22 गज पर राज कर रहे हैं। कोहली ने अभी तक खेले गए 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं और कुल 5 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे स्थान पर हैं, GT के Sai Sudharsan अभी भी पहले स्थान पर हैं, उन्होंने 5 अर्धशतकों की मदद से 417 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से कब संन्यास लिया था
* टीम इंडिया ने 2024 में अफ्रीका को मात देकर टी20 विश्व कप जीता था।
* विराट ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था।
*विराट कोहली के प्रशंसक इस निर्णय से बहुत निराश थे।
* रोहित-जडेजा ने भी उसी समय टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था।