भारत को सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-1 से जीता। टीम ने दस वर्षों बाद यह कारनामा किया है। कंगारू टीम को जीत के लिए भारत ने 162 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। यह सीरीज दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए शानदार रही जिसमें उनके बल्ले से दो बैक टू बैक शतक देखने को मिले थे।
स्मिथ सिडनी टेस्ट में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के कगार पर थे लेकिन चूक गए। आइए आपको बताते हैं-
स्टीव स्मिथ 10,000 टेस्ट रन बनाने से चूके
स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 10,000 हजार टेस्ट रन पूरा करने के लिए सिर्फ पांच रनों की जरूरत थी। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर वह विकेट खो बैठे। थर्ड स्लिप पर तैनात यशस्वी जायसवाल ने डाइव लगाते हुए एक शानदार लो कैच पकड़ा। स्मिथ नौ गेंदों में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे।
दस हजार रन पूरा करने से स्टीव स्मिथ मात्र एक रन से चूक गए। इस वक्त बल्लेबाज के 9,999 रन है। स्मिथ खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में 10,000 रन बनाने वाले केवल 15वें खिलाड़ी और रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ के बाद चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे।
यहां देखें स्टीव स्मिथ के आउट होने का वीडियो-
Steve Smith gets caught just one run away from joining the 10,000 runs club 💔 #AUSvIND pic.twitter.com/ceKcfliOIO
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2025
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में 34.88 के औसत से 314 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में पहुंचा
भारत को सिडनी टेस्ट में पराजित कर ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023–25 के फाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। भारत को पिछली बार हराकर टीम चैंपियन बनी थी। टीम इंडिया हार के बाद दौड़ से बाहर हो गया है। 11 जून से 15 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में WTC का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।