श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का नाम घोषित किया है। श्रीलंका दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौर पर रवाना होने वाली है, 27 नवंबर से डरबन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से इस सीरीज की शुरुआत होगी।
लसिथ एम्बुलडेनिया और ओशादा फर्नांडो की श्रीलंका टीम में वापसी हुई
वहीं लसिथ एम्बुलडेनिया और ओशादा फर्नांडो ने श्रीलंका की टीम में काफी समय बाद वापसी की है। रमेश मेंडिस को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल एकमात्र टेस्ट मैच में मेंडिस ने छह विकेट हासिल किए थे।जबकि इस खिलाड़ी को प्रोटीज दौरे पर आराम दिया गया है।
लसिथ एम्बुलडेनिया की टीम में लगभग दो साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 17 मैचों में 36.77 की औसत से 71 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, लगातार प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उनकी फिर से टीम में वापसी हुई है। उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने की प्रबल संभावना है।
टीम में ओशादा फर्नांडो को भी शामिल किया गया है। उन्होंने मार्च 2023 में श्रीलंका के लिए अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था, लेकिन साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुना है। देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
श्रीलंका की टेस्ट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।