इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। 1 जुलाई को, साउथ अफ्रीका ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 328 रनों से हराया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रनों से हराया
मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाने में युवा ऑलराउंडर काॅर्बिन बाॅश (करियर का दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में शतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 ओवरों में महज 43 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए।
इस हरफनमौला खेल ने साउथ अफ्रीका को जिम्बाब्वे पर 328 रनों से बड़ी जीत दिलाई। ध्यान दें कि यह जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से उसकी सबसे बड़ी जीत है।
काॅर्बिन बाॅश ने एक विशिष्ट रिकॉर्ड बनाया
मुकाबले में काॅर्बिन बाॅश ने एक विशिष्ट रिकॉर्ड बनाया। वह मुकाबले में शतकीय पारी खेलने के साथ पांच विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है, जिसने 23 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया।
मैच के बारे में आपको बता दें, साउथ अफ्रीका ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपनी पहली पारी में लुआन द्रे प्रिटोरियस (153) और काॅर्बिन बाॅश (100*) की शतकीय पारी के दम पर 418/9 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स (137) की शतकीय पारी के बाद भी वे सिर्फ 251 रनों पर सिमट गए।
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 369 रन बनाकर जिम्बाब्वे को जीत दिलाने के लिए 537 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। लेकिन जिम्बाब्वे इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह महज 208 रनों पर सिमट गई और मैच में 328 रनों के बड़े अंतर से हार गई।