मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के अलावा नेट्स में कभी-कभी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसा ही कुछ उन्होंने गुजरात टीम के नेट सेशन में किया। इस दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी ने सिराज की तारीफ की, लेकिन उसके बाद का दृश्य देखने लायक था और उसी से जुड़ा वीडियो अब फैन्स को पसंद आ रहा है।
मोहम्मद सिराज का “टारगेट” ईशान किशन के बल्ले पर था
Gujarat Titans ने सोशल मीडिया पर सिराज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे शुभमन के साथ मिलकर ईशान नेट्स सेशन में सिराज की बल्लेबाजी देख रहे थे। इस दौरान वो सिराज की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे थे, तो दूसरे वीडियो में ये गेंदबाज ईशान किशन से उनसे उनका बल्ला मांगने लगा।
मोहम्मद सिराज और ईशान के बीच क्या बातचीत हुई?
वहीं दूसरे वीडियो में, ईशान ने पहले सिराज से पूछा कि क्या तुम मेरा बल्ला लेकर क्या करोगे? गेंदबाज ने कहा, “बस बल्ला दे दे, तुम्हारा काम है देना।” ईशान ने फिर कहा कि जिस टीम में वे खेलते हैं, उसके गेंदबाज आकर बल्ला मांगने लगते हैं और मैच के अलावा नेट्स में बल्लेबाजी नहीं मिलती है। साथ ही, सिराज ने कहा कि तू मेरी बल्लेबाजी देखकर बैट देना नहीं चाहेगा, जिस पर ईशान ने कहा कि गलती से भी नहीं। बातचीत के बाद, ईशान वहां से चले गए और सिराज को बल्ला नहीं दिया, जिससे दोनों वीडियो फैन्स के बीच बहुत वायरल हो रहे हैं।
ईशान किशन और मोहम्मद सिराज का ये वीडियो देखो
View this post on Instagram
दूसरे वीडियो में दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई
View this post on Instagram
SRH टीम का फोकस सिर्फ जीतने पर होगा
* SRH टीम इस सीजन बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है, स्टार खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे हैं।
* हैदराबाद ने RR के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन उसके बाद लगातार तीन बड़े मैच हार गए।
*वहीं आज ये टीम गुजरात के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने उतरेगी।
*ऐसे में इस टीम का पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ जीत अपने नाम करने पर होगा।