हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा ऑक्शन15 दिसंबर को बेंगलुरू में देखने को मिला था। इस ऑक्शन में भारत की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी की 22 वर्षीय सिमरन शेख (Simran Shaikh) ने इतिहास रच दिया है। याद रखें कि इस ऑक्शन में सिमरन सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी बनी जिन्हें 1.9 करोड़ की बड़ी रकम देकर गुजरात जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा। साथ ही WPL में मेगा डील हासिल करने के बाद युवा खिलाड़ी ने अपने आइडल विराट कोहली से मिलने की इच्छा व्यक्त की है।
सिमरन शेख, विराट कोहली से मुलाकात करना चाहती हैं
सिमरन शेख ने इंडिया टुडे को बताया कि उनकी यात्रा अब शुरू हो गई है और वे अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती है। मैं पूरी कोशिश करना चाहती हूँ। मुझे एक और जर्सी चाहिए और वो है भारत की जर्सी। उस सपने को पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगी। विराट कोहली मुझे बहुत पसंद हैं और उनसे मिलना मेरा सपना है।
सिमरन ने कहा कि जब वे बचपन में गली क्रिकेट खेलती थी तो उनके पड़ोसी कहते थे कि एक लड़की लड़कों के साथ क्रिकेट क्यों खेलती है? घर जाकर कार्य करो। मेरे पिता और मां ने कहा कि मुझे बर्तन धोना और घर के अन्य काम करना सीखना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें सिमरन धारावी के आम परिवार से हैं। वह अपने आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है। सिमरन के सपने को पूरा करने के लिए उनका परिवार पैसे की कमी के बावजूद उनके साथ खड़ा रहा।
इसके अलावा, यूपी वाॅरियर्स ने सिमरन को WPL के पहले सीजन में 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने उस सीजन में 9 मैचों में सिर्फ 29 रन बना इसलिए किसी भी टीम ने उन्हें WPL 2024 ऑक्शन में नहीं खरीदा।
हालाँकि इस साल चैलेंजर ट्राफी में अपनी हार्ड हिटिंग की वजह से वह चर्चा में आई और इस बार के ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने उन्हें रिकार्ड कीमत में अपने साथ जोड़ा। आगामी सीजन में वह टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।