गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 210 रन का लक्ष्य दिया है। गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन बनाए। कप्तान गिल ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। वहीं, गुजरात के खिलाफ महीश तीक्षणा ने दो विकेट हासिल किए, जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। इन दोनों ने पावरप्ले में 53 रन बनाए। गुजरात को पहला झटका 93 पर लगा और सुदर्शन 30 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वहीं कप्तान गिल ने अर्धशतक लगाया।
शुभमन गिल शतक लगाने से चूके
सुदर्शन के आउट होने के बाद, गिल एक छोर पर डटे रहे और कुछ बड़े शॉट मारते रहे। यह लगता था कि आज उनके बल्ले से सीजन में पहली बार शतक देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शुभमन ने 50 गेंदों में 84 रन बनाए, पांच चौके और चार छक्के लगाए। गिल ने आईपीएल में बतौर ओपनर छक्कों का शतक हासिल किया, भले ही उन्होंने शतक नहीं पूरा किया हो।
17वें ओवर में शुभमन गिल का विकेट 167 पर गिरा, लेकिन उनके साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाने वाले जोस बटलर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। ताबड़तोड़ अंदाज में बटलर ने अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। बटलर अंत तक नाबाद रहे और 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे।
हालाँकि, राहुल तेवतिया (9) और वॉशिंगटन सुंदर (13) तेजी से रन बनाने की कोशिश में आउट हो गए। वहीं, शाहरुख खान पांच रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स के लिए महीश तीक्षणा ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।