रणजी ट्राफी के जारी सीजन में एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की खराब फाॅर्म दूर होने का नाम नहीं ले रही। बता दें कि एलीट ग्रुप ए में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ, श्रेयस अय्यर ने 8 गेंदों में बिना कोई रन बनाए वापिस पवेलियन लौट गए हैं। यह खराब प्रदर्शन उनकी फार्म को लेकर सवाल खड़ा करता है, जिससे उनकी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद कम होती हुई नजर आ रही है।
वडोदरा के कोतांबी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई की ओर से खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर कुल पांचवें शिकार बने। श्रेयस क्रीज पर नजर जमाने ही वाले थे कि बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट ने उन्हें 38वें ओवर में अक्षय मोरे के हाथो कैच आउट कर वापिस पवेलियन भेजा।
A 8 ball duck by Shreyas Iyer in Ranji trophy. pic.twitter.com/RaMHdr8WIQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2024
साथ ही बता दें कि यह श्रेयस का उनके पिछले चार फर्स्ट क्लास मैच में कुल तीसरा डक आउट है। उन्होंने इससे पहले दुलीप ट्राफी में अपनी बल्लेबाजी से निराश किया था। अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भी नहीं चुना गया है। यही कारण है कि प्रशंसक उनके भविष्य को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।
मुंबई बनाम बड़ौदा, एलीट ग्रुप ए मैच का हाल
जबकि बड़ौदा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 103.1 ओवर में 290 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट खो दिए। बड़ौदा में विकेटकीपर मितेश पटेल ने 86 रनों की पारी खेली, जबकि अतीत सेठ ने 66 रनों की पारी खेली।
समाचार लिखे जाने तक मुंबई ने अपनी पहली पारी में 58 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। बड़ौदा की पहली पारी के आधार पर वह अभी भी 94 रनों से पीछे है। इस समय क्रीज पर शार्दुल ठाकुर 14* और मोहित अवस्थी 9* रन बनाकर मौजूद हैं।