भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इन देशों की दो खिलाड़ियों के बीच दिल छू लेने वाला मूमेंट सामने आया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना टी20 विश्व कप के दौरान अपने पिता की अचानक निधन के चलते स्वदेश वापिस लौट गई थी।
तो वहीं जब फातिमा सना वापिस यूएई न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के लिए अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी तो उन्हें भारतीय टीम की युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल से एक दिल छू लेने वाला गिफ्ट मिला, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
याद रखें कि फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस उपहार को शेयर किया और श्रेयंका को कार्ड देने के लिए धन्यवाद कहा, जिसमें लिखा था, आपको ‘जो पसंद है वो करें (Do what YOU LOVE)’। तो फातिमा ने लेख के कैप्शन में श्रेयंका को धन्यवाद देते हुए लिखा-
इस सुंदर उपहार और संदेश के लिए धन्यवाद, श्रेयंका। इसके बाद श्रेयंका ने भी उन्हें जबाव देते हुए कहा- तुम प्यारी हो फातिमा, दोबारा मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।
देखें फातिमा सना की ये इंस्टाग्राम स्टोरी
Shreyanka gifted a handmade drawing to Pakistan cricketer Fatima Sana. pic.twitter.com/xiG2ylg9dU
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) October 17, 2024
याद रखें कि फातिमा ने अपने पिता के निधन के बाद महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला, लेकिन उनकी टीम इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड से मिले 111 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 54 रनों से हार गई।
तो वहीं जब फातिमा सना इस दुख की घड़ी में पाकिस्तान के लिए मैच खेलने के लिए यूएई रवाना हुई, तो पाकिस्तान की मैन्स टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद उनकी तारीफ करते हुए नजर आए और एक्स अकाउंट पर कहा- कप्तान फातिमा सना, आपके लिए बहुत सम्मान।
Skipper Fatima Sana, so much respect for you. https://t.co/QIqLXNX8l2
— Shan Masood (@shani_official) October 14, 2024