बॉर्डर-गावस्कर 2020-2021 ट्रॉफी में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। अब जब भारतीय टीम फिर से इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रही है, तो इस अनुभवी ऑलराउंडर ने महत्वपूर्ण बयान दिया है।
साल 2020-21 का वह दौरा टीम इंडिया के लिए बड़ा ही उतार-चढ़ाव वाला रहा था। टीम के कुछ खिलाड़ी पर्सनल रीजन की वजह से नहीं खेले, और कुछ को गाबा, ब्रिसबेन में होने वाले महत्वपूर्ण मैच से पहले इंजरी हो गई थी।
लेकिन इसके बावजूद, भारत ने सीरीज को 2-1 से जीता और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। अब इस सीरीज को याद करते हुए शार्दुल ठाकुर ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। ठाकुर ने कहा कि शायद यह उनके करियर का मेन हाईलाइट है।
शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया
हाल ही में शार्दुल ठाकुर एक कार्यक्रम में दिखाई दिए, जहां उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि ब्रिस्बेन में जो कुछ मैंने किया, वह शायद मेरे करियर का मेन हाईलाइट है, जब सबसे ज्यादा मायने रखता था, तब योगदान दिया। हम फिर से ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, टीम अभी नहीं घोषित की गई है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरा नाम लिस्ट में देखने को मिलेगा।
मानसिक रूप से भी मैं इन रणजी खेलों में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी तैयारी कर रहा हूं। सच कहूँ तो मैं कुछ करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता हूं। कई अंतरराष्ट्रीय टीमें वहां लगातार तीन सीरीज जीतने में नाकाम रही हैं, लेकिन यह टीम लगातार तीन सीरीज जीतने वाली टीम हो सकती है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं।
मैं कोच रवि शास्त्री से फ्लाइट पर बातचीत करते हुए उस सीरीज को याद करता हूँ। फ्लाइट पर मुझे फोन किया और बताया कि शार्दुल, आप वनडे टीम का हिस्सा हो, लेकिन मैं तुम्हें बता रहा हूँ कि तुम ऑस्ट्रेलिया नहीं छोड़ रहे हैं और आखिरी दिन तक रुके हो। उस दौरे पर मैं सिर्फ वनडे टीम में था, लेकिन फिर भी मैंने तीनों फाॅर्मेट खेले और आखिरी टेस्ट भी खेला।