8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह शार्दुल का आईपीएल करियर का 100वां मैच है।
शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं
मैच शुरू होने से पहले, लखनऊ के मेंटोर जहीर खान ने लॉर्ड ठाकुर को एक खास जर्सी भेंट की। याद रखें कि शार्दुल आईपीएल में पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए नजर आए। शार्दुल को मेंटोर जहीर खान ने खास जर्सी दी। इसके बाद वह थोड़े भावुक दिखाई दिए, फिर रवि बिश्नोई ने उन्हें प्यार से गले लगाया।
𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 💯
Shardul Thakur steps into his 1️⃣0️⃣0️⃣th #TATAIPL match 👏👏
He receives a momentous jersey from #LSG mentor Zaheer Khan 👌#KKRvLSG | @imShard pic.twitter.com/G7jA3exxvE
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
शार्दुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन एक फोन कॉल ने उनकी किस्मत बदल दी। चोटिल मोहसीन खान की जगह शार्दुल लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े। फ्रेंचाइजी ने उन पर विश्वास दिखाया और शार्दुल ने निराश नहीं किया। वह चार मैचों में 10.15 की इकॉनमी से सात विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक चार-विकेट-हॉल भी शामिल है।
शार्दुल ठाकुर का आईपीएल करियर देखें
अब तक, शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के 99 मैचों में 29.71 की औसत और 9.26 की इकॉनमी से 101 विकेट लिए हैं। शार्दुल ने 40 पारियों में 138.16 की स्ट्राइक रेट और 12.12 की औसत से 315 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।