पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेला जा रहा है। ध्यान दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी के पहाड़ जैसे लक्ष्य का जबाव शानदार तरीके से दिया है।
शान मसूद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोका
पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रन पर सिमट गई थी जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए थे। पाकिस्तान को मैच में फालोऑन का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद (102*) और पूर्व कप्तान बाबर आजम 81 की कमाल की पारी के दम पर शानदार वापसी की है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान मसूद का यह पहला मैच था जहां उन्होंने मौके को और यादगार बनाते हुए शतकीय पारी खेल, टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे हैं। शान मसूद का टेस्ट क्रिकेट में यह छठा शतक है। देखने लायक बात होगी कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शान मसूद कैसी बल्लेबाजी करते हैं?
पाकिस्तान तीसरे दिन के स्टंप के समय साउथ अफ्रीका से 208 रनों से पीछे है
तीसरे दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 49 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 213 रन बनाए हैं। क्रीज पर इस समय कप्तान शान मसूद 102* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि नाइट वाॅचमैन खुर्रम शहजाद 8* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन ने अभी तक एक विकेट हासिल किया है। पाकिस्तान की दूसरी पारी के 47वें ओवर में यान्सेन ने डेविड वेडिंगघम को 81 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया।