अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल से मोहम्मद शमी ने एक खास अपील की है। मोहम्मद शमी ने आईसीसी से गेंद पर लार के इस्तेमाल की दोबारा मंजूरी को लेकर आग्रह किया है।
मोहम्मद शमी ने आईसीसी से एक खास अपील की
आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने से प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि यह तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद करता है। लेकिन गेंदबाज अब इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आईसीसी ने COVID-19 के दौरान यह निर्णय लिया था।
शमी ने बताया कि कई गेंदबाजों ने आईसीसी से लार पर प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। इन गेंदबाजों का तर्क है कि यह मुकाबले के दौरान गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच एक सही संतुलन बनाएगा। शमी ने कहा कि हम वापस स्विंग करने की कोशिश करते हैं लेकिन आप गेंद पर लार नहीं लगा सकते। हम लगातार लार का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांग रहे हैं क्योंकि इससे खेल अधिक दिलचस्प हो जाएगा। मैं लय वापस पाने की कोशिश कर रहा हूँ और टीम को अतिरिक्त योगदान देना चाहता हूँ। टीम में दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज नहीं हैं और मेरे ऊपर अधिक जिम्मेदारी है।’
उन्होंने कहा, “जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है, तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुवाई करनी होती है। मुझे इसकी आदत हो गई है और मैं हर संभव कोशिश कर रहा हूँ।’
भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भिड़ेंगे
टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हराया।
अब भारत 9 मार्च को न्यूजीलैंड से फाइनल खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर तीन विकेट झटके थे। अब अनुभवी खिलाड़ी भी फाइनल में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।