सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच खेला जा रहा है। भारत की कप्तानी इस मैच में जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने अंतिम टेस्ट से खुद को बाहर रहने का निर्णय लिया है। नियमित कप्तान होते हुए बीच सीरीज में बाहर बैठकर रोहित शर्मा ने अपने इस निर्णय से सबको चौंका दिया है।
रोहित शर्मा ने अंतिम टेस्ट से खुद को बाहर रहने का निर्णय लिया
रोहित के इस निर्णय के बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अब बीच टेस्ट सीरीज में रोहित प्लेइंग XI से बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है जब रिटायरमेंट या फिर किसी निजी कारणों के चलते बीच सीरीज में कप्तान बदले हैं, मगर स्क्वॉड में रहते हुए प्लेइंग XI से बाहर रहने की घटना पहली बार सामने आई है। ऐसा वर्ल्ड क्रिकेट में चौथी बार हुआ है।
ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथी बार हुआ
अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान किसी कप्तान को प्लेइंग XI से बाहर किए जाने का पहला मामला 1974 की एशेज सीरीज में सामने आया था जब इंग्लैंड के माइक डेनेस ने चौथे टेस्ट से बाहर होने का निर्णय लिया था। टीम की कमान जॉन एडरिच ने संभाली थी। लेकिन उन्होंने एडिलेड में खेले गए अगले टेस्ट में शानदार वापसी की थी।
2014 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है। पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बाहर होने का फैसला किया था, उनकी जगह शाहिद अफरीदी ने कप्तानी की थी।
उसी साल दिनेश चंडीमल ने टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम तीन मैचों (सेमीफाइनल और फाइनल) से बाहर बैठने का निर्णय लिया। तब लसिथ मलिंगा ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी और टीम को पहला टी20 वर्ल्ड कप जीताया था। वहीं अब 2025 में रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखने का निर्णय लिया है।