21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को एकतरफा जीताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने आउट होने से पहले 39 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली। मैच के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी इस पारी पर खास सलाह दी।
वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक शर्मा को खास सलाह दी
पाकिस्तान ने सुपर-4 मुकाबला जीतने के लिए भारत को 172 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। हालांकि पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की 100 से अधिक रनों की साझेदारी ने मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया। पावरप्ले में अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी को जारी रखते हुए महज 39 गेंदों पर पांच गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मैच के बाद अभिषेक शर्मा से बातचीत करते हुए भारत के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “आपने बहुत बढ़िया पारी खेली, लेकिन एक बात याद रखना।” जब भी 70 रन के पार पहुँचो तो शतक पूरा किए बिना वापस मत आना। मैंने भी महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर से यही सलाह ली थी। उनका कहना था कि जब करियर खत्म होने के बाद पीछे मुड़कर देखते हैं, तो 70 या 80 के स्कोर पर आउट होने का अफ़सोस सबसे ज़्यादा होता है। बार-बार मौके नहीं मिलते, इसलिए जब तुम्हारा दिन हो, तो नाबाद रहकर ही मैच खत्म करो।”
Abhishek Sharma gets a priceless advice from Virender Sehwag ✨ @YUVSTRONG12, did the call finally happen? 👀 😅
Watch the #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/SqHa1k4mAA
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 22, 2025
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के पिछले चार मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।