टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुभमन गिल गर्दन में हल्की अकड़न की वजह से खेल नहीं पाए, इसलिए मैनेजमेंट ने सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी।
कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का भारतीय मैनेजमेंट का पैंतरा काम नहीं आया और वह 9 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। बता दें कि कोहली साल 2016 में आखिरी बार इस नंबर पर खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद वह लगातार चौथे नंबर पर खेल रहे हैं।
इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने टीम को अपनी पसंद से आगे रखने के लिए कोहली की सराहना की है। उनका कहना था कि सीनियर लोग आम तौर पर अपने पदों से छेड़छाड़ नहीं करते, लेकिन कोहली इसके विपरीत एक अच्छा उदाहरण हैं।
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की प्रशंसा की
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर खेलने के बाद, संजय मांजरेकर ने कहा, “हां, उनके इस फैसले से मैं प्रभावित हुआ और विराट के प्रति मेरा सम्मान बढ़ गया, क्योंकि हमने पिछले कुछ समय में कई बड़े नामों को निचले क्रम में खेलने से मना करते देखा है। चाहे टीम को इसकी सख्त जरूरत क्यों ना हो। इस समय विराट फार्म में नहीं हैं और मुश्किल हालात में तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन स्टंप के बाद भारत पर 134 रन की बढ़त हासिल की, टीम इंडिया को 46 रनों पर समेटने के बाद। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। क्रीज पर रचिन रवींद्र 22* और डेरिल मिचेल 14* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड की भारत पर 134 रनों की बढ़त हो गई है।