रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच इस समय आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घातक शुरुआत की है, जो उनका यह निर्णय सही साबित हुआ है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 105 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। फिल साल्ट के इस छक्के से सभी क्रिकेट प्रशंसक उत्साहित हो गए। फिल साल्ट ने मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंद को शानदार तरीके से खेलते हुए मैदान के बाहर भेजा। अगली ही गेंद पर RCB के सलामी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए।
मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंद फेंकी जिस पर फिल साल्ट बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि सलामी बल्लेबाज ने इस गेंद को मिस कर दिया, जिससे गेंद उनके स्टंप्स पर जा लगी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिल साल्ट 14 रन बनाकर आउट हो गए।
फिल साल्ट के छक्के की वीडियो यह रही:
A Phil Salt orbiter 🚀
followed by…
A Mohd. Siraj Special \|/ 🫡
It’s all happening in Bengaluru 🔥
Updates ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a8whsXHId3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
विराट कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पाए
इस मैच में मेजबान टीम के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज विराट कोहली भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और सात रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इस मैच में युवा खिलाड़ी अरशद खान ने विराट कोहली का विकेट झटका। आरसीबी के दोनों सलामी बल्लेबाजों से बड़ी पारी की तमाम फैंस को उम्मीद थी। हालांकि वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। यही नहीं, Devdutt Padikkal भी चार रन बनाकर आउट हो गए।
रजत पाटीदार ने भी सिर्फ 12 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अभी बहुत मुश्किल में है। हालांकि उनके पास अभी भी कई बल्लेबाज हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। फिलहाल, गुजरात टाइटंस ने इस मैच में आरसीबी के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।