9 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 23वां मैच आज राजस्थान रायल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 217 रन बनाए हैं, 6 विकेट के नुकसान पर। टीम के लिए टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली।
साथ ही गुजरात की पारी के पांचवें ओवर में सुदर्शन ने एक बेहतरीन शाॅट खेला, जिसकी वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। याद रखें कि गुजरात की पारी का यह ओवर राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे करने आते हैं और चौथी गेंद पर सुदर्शन एक शानदार स्कूप शाॅट खेलते हैं। सुदर्शन का बेहतरीन शाॅट देखकर हर कोई हैरान रह गया।
साई सुदर्शन ने किस तरह यह शाॅट खेला देखें
Stunning scoop by Sai Sudharsan!
📸: @StarSportsIndia pic.twitter.com/s6Qr2hh8ZJ
— CricAsh (@ash_cric) April 9, 2025
गुजरात ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य रखा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, जोस बटलर ने 36 रन, शाहरुख खान ने 36 रन और राहुल तेवतिया ने 24* रनों का योगदान दिया। किंतु कप्तान शुभमन गिल (2) आज बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
राजस्थान रायल्स के लिए गेंदबाजी में स्पिनर महीष तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट हासिल किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान राॅयल्स सफलतापूर्वक गुजरात से मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।