बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से ऐसे में सवाले होने ही थे क्योंकि टीम के साथ-साथ उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
BCCI ने 11 जनवरी को इन मुद्दों पर बात करने के लिए मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान कप्तानी पर भी सवाल उठे जिस पर रोहित शर्मा ने अपनी बात को साफ कर दिया। बीसीसीआई के पदाधिकारी और सिलेक्टर्स ने हेड कोच गंभीर से भी कई सवाल किए।
मैं सिर्फ अगले दो-तीन महीने तक कप्तान हूं- रोहित शर्मा
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वे अगले दो या तीन महीने कप्तान रहेंगे और बोर्ड फ्यूचर के लिए अभी से विकल्पों की खोज करे। यह स्पष्ट है कि रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तानी करेंगे लेकिन इसके बाद शायद उनकी कप्तानी टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।
रोहित ने बीसीसीआइ की समीक्षा बैठक में कहा अगले कुछ महीने तक मैं कप्तान, तब तक बीसीसीआइ अपना नया कप्तान खोज ले..बुमराह के नाम पर चर्चा हुई…पढ़िए पूरी रिपोर्ट… @JagranNews pic.twitter.com/B6CmZVaSC9
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) January 12, 2025
जैसा कि बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने पहले ही कहा था अगर रोहित चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे तो वह ही कप्तान होंगे। हालांकि WTC Final से बाहर भारत हो चुका है तो रोहित के पास अपनी कप्तानी साबित करना का यही अवसर है। लेकिन टेस्ट की कप्तानी और टीम में उनका स्थान अभी भी खतरे में हैं।
जसप्रीत बुमराह को इस रिव्यू मीटिंग में टेस्ट कप्तान बनाए जाने को लेकर भी बातें हुई। ज्यादातर पदाधिकारियों ने माना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए उपयुक्त हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वह इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में खेल पाएंगे? बुमराह ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैच खेले थे लेकिन अंतिम मैच में वे चोटिल हो गए थे इसलिए उनको दूसरी पारी में गेंदबाजी करने से मना कर दिया गया। अब खबर है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच से भी बाहर हो सकते हैं।