मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस वक्त दूसरे दिन का खेल जारी है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर 474 रन बनाकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया। 140 रन बनाकर स्मिथ आउट हुए। स्मिथ के अलावा तीन अन्य कंगारू बल्लेबाजों ने अर्धशतक हासिल किए।
जवाब में जब टीम इंडिया खेलने उतरी तो वहां फैंस को एक बदलाव देखने को मिला जिसकी उम्मीद हर किसी को थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इस सीरीज में अब तक खेले गए तीन मैचों में ओपनिंग की थी। रोहित शर्मा ने इस मैच में ओपनिंग की क्योंकि वह नंबर छह पर लगातार फेल हो रहे थे।
रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए
जबकि ओपनिंग करने के बावजूद भी रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और वो 3 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हुए। रोहित, पैट कमिंस की बैकऑफ लेंथ गेंद पर पूरा शॉट नहीं खेल पाए लेकिन गेंद उनके अनुमान से ज्यादा तेज आई और बल्ले पर लगकर हवा में चली गई जहां बोलैंड ने मिडऑन पर एक आसान कैच पकड़ा। रोहित ने पांच गेंदों पर तीन रन बनाए।
Captain gets captain at the MCG.
– Cummins gets Rohit!pic.twitter.com/LwT4pkldtn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2024
रोहित अपने दूसरे बच्चे की जन्म की वजह से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ी। वहां भी वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। पैट कमिंस की गेंद पर रोहित शर्मा सातवीं बार आउट हुए हैं। कमिंस ने 13 पारी में रोहित को 199 गेंदें फेंकी हैं जिसमें रोहित ने 127 रन बनाए हैं लेकिन कमिंस के खिलाफ रोहित 7 बार आउट हुए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का बल्ला लंबे समय से खामोश है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया था लेकिन उसके बाद से वह चार मैचों की सात इनिंग में बड़ी पारी नहीं लगा सके हैं। टीम के लिए उनका खराब प्रदर्शन अब चिंता का विषय बनता जा रहा है।