वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। गुरुवार, 26 जून से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह एक बॉक्सिंग डे टेस्ट है। इस समय भारतीय खिलाड़ी आगामी मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इसी बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले एक नन्हीं फैन से मुलाकात की, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत ने मेलबर्न में नन्हीं फैन से मुलाकात की
ऋषभ पंत ने एमसीजी में नन्हीं फैन से मुलाकात की। बातचीत के दौरान पंत की मासूमियत देखते बन रही थी। उन्होंने बहुत गौर से और मुस्कुराते हुए उसकी बात सुनी। फैन ने कहा कि ऋषभ आपसे मिलकर अच्छा लगा। मैं पहली बार किसी क्रिकेटर से मिल रही हूं, जिस पर पंत इमोशनल हो गए।
मुझे भी मिलकर बहुत अच्छा लगा, पंत ने कहा। उन्होंने प्रशंसक से कहा कि आप स्वस्थ और हमेशा खुश रहें। पंत और प्रशंसक की बातचीत को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और पंत पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
RISHABH PANT – THE WINNING HEART FOR CRICKET FANS AT MCG ..
– Pant meets fan’s after practice session ahead of boxing day Test…
— MANU. (@Manojy9812) December 24, 2024
ऋषभ पंत का इस सीरीज में बैटिंग में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 96 रन बनाए हैं। पर्थ में उन्होंने 37 रन की पारी खेली लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चला। वह गाबा टेस्ट में सिर्फ 9 रन बना सके और बारिश के कारण इस मैच में उनकी दूसरी पारी में बैटिंग नहीं आई।
फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत पर्थ टेस्ट में 295 रन से जीता था और एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता था। वहीं गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था। दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के लिए आखिरी दोनों टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है।