ऋषभ पंत को IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया। LSG के मालिक संजीव गोयनका ने इसकी घोषणा की। ऋषभ को कप्तान बनाने के बाद गोयनका ने विकेटकीपर-बल्लेबाज की बहुत प्रशंसा की। साथ ही पंत ने भी बताया कि वह इस सीजन में टीम का नेतृत्व करेंगे।
पंत ने कहा कि कप्तानी के बारे में उन्होंने सिर्फ रोहित शर्मा से ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों से भी सीखा है। लखनऊ फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त होने पर पंत ने कहा, ‘‘हां, मैंने बहुत से कप्तानों और अपने कई सीनियर खिलाड़ियों से नेतृत्व के बारे में सीखा है क्योंकि मुझे लगता है कि आपको सिर्फ अपने कप्तान से ही नहीं सीखना चाहिए।‘’
ऋषभ पंत ने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को अपना गुरु बताया
पंत ने कहा, ‘‘जिस तरह से खेल आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए काफी सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल का अनुभव है।’’ तुम सिर्फ कप्तान से नहीं, बल्कि हर सीनियर खिलाड़ी से बहुत कुछ सीख सकते हो।‘’
पंत ने रोहित के नेतृत्व में अपने अनुभव से प्रेरणा लेते हुए टीम की कप्तानी करते समय ध्यान रखने और भरोसे की महत्ता पर बात करते हुए कहा, ‘‘बहुत सटीक होना मुश्किल है। रोहित भाई से मिलकर मैंने खिलाड़ियों का ख्याल कैसे रखा जाता है। और मैं जब टीम की कप्तानी करता हूं तो कप्तान के तौर पर ऐसा ही महसूस करता हूं।’’
27 वर्षीय पंत ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर आप किसी खिलाड़ी पर भरोसा दिखाते हैं तो वह आपके और टीम के लिए ऐसी चीजें करेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।” और हम इसी विचारधारा को अपनाना चाहेंगे।‘’
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके पंत ने कहा, ‘‘हम खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे।’’ हम भरोसा दिलाने का प्रयास करेंगे। हम स्पष्ट बातचीत करेंगे। पंत पिछले साल अपने वापसी के सत्र में 446 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे लेकिन फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई और छठे स्थान पर रही।