6 अक्टूबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन का 7वां मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
तो वहीं पाकिस्तान की मैच में शुरूआत कुछ शानदार नहीं रही है। पाकिस्तानी पारी के पहले ही ओवर में, भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार इनस्विंग गेंद पर सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को पवेलियन भेजा है। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर फिरोजा 4 गेंदों में बिना कोई रन बनाए बोल्ड आउट हो गई।
देखें रेणुका सिंह ठाकुर ने किस तरह किया गुल फिरोजा को बोल्ड
Early wicket for India! 😍
The #WomenInBlue secured a stunning early breakthrough in the first over as #RenukaSingh bowls #Feroza out! ☝
Watch #WomensWorldCupOnStar 👉 #INDvPAK LIVE NOW! 📺 pic.twitter.com/uWdtsOT8w9
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 6, 2024
पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 106 रनो का लक्ष्य रखा
यही कारण है कि पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 105 रन बनाए।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 17 रन बनाए, जबकि मिडिल ऑर्डर में सिदरा आमीन ने 8 रन, ओमैमा सोहेल ने 3 रन और आलिया रियाज ने 4 रन बनाए। कप्तान फातिमा सना ने भी सिर्फ 13 रन बनाए। लेकिन पूर्व कप्तान निदा डार ने 28 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से पाकिस्तान इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
मैच में भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के शुरू से ही लगातार अंतराल पर विकेट निकाले। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए अरुधंती रेड्डी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने 1-1 विकेट हासिल किए।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत पाकिस्तान से 106 रनों का लक्ष्य पूरा कर पाता है या नहीं?