आज यानी 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 रन से मैच जीता। आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ शानदार प्रहार किए। देवदत्त पड्डिकल ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए।
इस पारी में देवदत्त पड्डिकल ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। फिल साल्ट ने 26 रन की पारी खेली, जबकि टिम डेविड ने 23 रन की पारी खेली। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार एक रन बनाकर आउट हो गए। जितेश शर्मा ने 20* रन की पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 49 रन की पारी खेली। युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 16 रन और कप्तान रियान पराग ने 22 रन बनाए। नीतीश राणा ने 28 रन बनाए। ध्रुव जुरैल ने 47 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए।
यह मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में 18 रन की जरूरत थी, लेकिन जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके। क्रुणाल पांड्या ने भी दो विकेट हासिल किए।
Always RCB Match😭🔥🔥🔥#RCBvsRR pic.twitter.com/hYqCZ1Luzf
— ʙᴀɴɢʙᴀɴɢ😎🔥 (@RoonaVikranth) April 24, 2025
#RCBvsRR
Josh Hazlewood in 19th Over 🔥 pic.twitter.com/ErhlqONXJ8— legendary GOATS (@goats_legend) April 24, 2025
Easy chase for Rajasthan Royals but they can’t 🥲🥲🥲🥲#RCBvsRR #RRvsRCB #RCBvRR #RRvRCB pic.twitter.com/r7lJjc3b3Z
— The Sports Feed (@thesports_feed) April 24, 2025
Rajasthan Royals choked again pic.twitter.com/kfIkqcz0WL
— 𝓡𝓸𝔂𝓪𝓵 𝓒𝓾𝓵𝓮𝓻🇮🇳 (@LaMasiaHive) April 24, 2025
South Africa curse is travelling to Rajasthan Royals #RR #chokers
— lavina Hariyani (@LavinaHariyani) April 24, 2025
Rajasthan Royals https://t.co/0JEtc6uXrI
— AD. 🥀 (@chuphoja_qt) April 24, 2025
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 24, 2025
hazleGOD. 🛐 pic.twitter.com/g27HYz8h49
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 24, 2025
Most underrated bowler of our generation
hazleGOD 🗿 pic.twitter.com/i9EBR4QVrr
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) April 24, 2025