अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह कोई चमत्कार नहीं था जब वे आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को हराते थे।। अब 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी में उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। अफगानिस्तान ने मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
दूसरी ओर इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज यूनिस खान ने बतौर मेंटर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को जाॅइन किया था। तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को डगआउट से चीयर करते देखा गया। राशिद लतीफ ने एक टाक शो में यूनिस खान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राशिद लतीफ ने यूनिस खान को लेकर बड़ा बयान दिया
राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के एक टाॅक शो हारना मना है पर बात करते हुए यूनिस को लेकर कहा- यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करने से मना कर दिया था क्योंकि उसे अफगानिस्तान टीम में एक मेंटर के तौर पर जाना था जबकि वहां पर वित्तीय फायदे भी नहीं हैं।
राशिद लतीफ का यह वायरल वीडियो देखें
یونس خان نے پاکستان کرکٹ کو NO بولا ہے۔۔۔ راشد لطیف pic.twitter.com/HqFzvEBWiG
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) February 26, 2025
आपको बता दें कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम ने इब्राहिम जादरान की 146 गेंदों में 177 रनों की पारी से 7 विकेट के नुकसान पर कुल 325 रन बनाए।
इंग्लैंड इसके बाद अफगानिस्तान से मिले 326 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन वह 49.5 ओवरों में 317 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 8 रनों से हार गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 120 रनों की शानदारपारी खेली थी।