हाल ही में प्रसिद्ध रैपर और सिंगर Hanumankind अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के साथ एक फैन मूमेंट वाली मुलाकात करते हुए नजर आए हैं। रैपर ने कोहली के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी अनबाॅक्स कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की है।
रैपर Hanumankind ने विराट कोहली के साथ मुलाकात की
साथ ही Hanumankind ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो भी पोस्ट किया है। इस फोटो में Hanumankind आरसीबी की जर्सी पहने हुए है। रैपर ने कोहली के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज GOAT से मुलाकात हुई।”
Hanumankind की यह इंस्टाग्राम पोस्ट देखें
View this post on Instagram
Hanumankind meeting Virat Kohli. ❤️pic.twitter.com/uw3HcRl201
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2025
गौरतलब है कि रैपर का Big Dawgs नामक गाना बहुत अधिक लोकप्रिय हुआ था, जिसकी वजह से वह एक रात में स्टार बन गए। अब विराट कोहली से आरसीबी अनबाॅक्स इवेंट में मुलाकात करते हुए नजर आए हैं।
दूसरी ओर आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच पहला मैच खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर दोनों टीमों से कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।
यही नहीं दोनों टीमों के कप्तानों के नामों में आगामी सीजन के लिए बदलाव हुआ है। रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है, जबकि केकेआर ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को टीम का नया कप्तान बनाया है।
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का फुल स्क्वाॅड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी