मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के खेल के पांचवें दिन थर्ड अंपायर Sharfuddoula के विवादित आउट को लेकर पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपना पक्ष रखा है।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 84 रन बना लिए थे। हालांकि यशस्वी जायसवाल को इस मैच में थर्ड अंपायर ने गलत तरीके से आउट करार दिया। कई पूर्व खिलाड़ी थर्ड अंपायर के इस फैसले से काफी निराश नजर आए। इस मैच में अजायसवाल एक बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद उनके ग्लव से लगकर विकेटकीपर एलेक्स केरी के पास गई जिन्होंने कैच को शानदार ढंग से पकड़ा।
सभी खिलाड़ियों ने कैच की अपील की लेकिन फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम ने रिव्यू की मांग की जिसके बाद थर्ड अंपायर ने Snicko में बिना किसी हरकत के बावजूद भारतीय खिलाड़ी को आउट करार दिया।
स्टार स्पोर्ट्स पर सुनील गावस्कर ने कहा, “अगर यहां डिफ्लेक्शन है भी या नहीं, यह ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है।” आखिरकार, हम तकनीक का उपयोग क्यों कर रहे हैं? Snicko में फ्लैट लाइन देखने को मिली है। यशस्वी को इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। इसमें ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है। यद्यपि आप इसको लेकर फैसला ना ले। अगर हम तकनीक का उपयोग कर रहे हैं तो परिणाम भी उसी के तहत आना चाहिए।’
यशस्वी जायसवाल नॉटआउट थे – राजीव शुक्ला
“यशस्वी जायसवाल नॉटआउट थे,” राजीव शुक्ला ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया। थर्ड अंपायर को यह देखना चाहिए था कि टेक्नोलॉजी क्या बता रही है। फील्ड अंपायर के फैसले को जब आप बदल रहे होते हैं तो यह बेहद जरूरी होता है कि आपके पास ठोस सबूत हो।’
Yashaswi jayaswal was clearly not out. Third umpire should have taken note of what technology was suggesting. While over ruling field umpire third umpire should have solid reasons . @BCCI @ICC @ybj_19
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 30, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इन दोनों टीमों के बीच अब पांचवा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।