जारी चैंपियंस ट्राॅफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला लाहौर पहुंचे हैं। जारी टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज बुधवार को लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
राजीव शुक्ला के गद्दाफी स्टेडियम पहुंचने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो पर तरह-तरह से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के साथ शुक्ला स्टेडियम के वीआईपी बाक्स में बैठे हुए दिखाई दिए।
राजीव शुक्ला के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद होने की यह वीडियो देखें
BCCI Vice President Rajeev Shukla enjoying cup of tea and having chat with Chairman PCB Mohsin Naqvi in Gaddafi Stadium during Champions Trophy Semi Final .. Cricket diplomacy should keep working to keep Pak India closers.#SAvNZ #NZvSA #ChampionsTrophy
VC: PCB pic.twitter.com/OXDzm5zgqk
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) March 5, 2025
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। तो वहीं, युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र (108 रन, 101 गेंद) और केन विलियमसन (102 रन, 94 गेंद) की शतकीय पारियों ने कीवी टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रचिन ने जारी का टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया, जिससे वह चैंपियंस ट्राॅफी के एक सीजन में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह देखने लायक होगा कि क्या साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड से मिले 363 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं?
इस मैच की विजेता टीम 9 मार्च को भारत के खिलाफ जारी चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच खेलेगी। भारत ने पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल कर, लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।