IPL में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने खिताब नहीं जीता। बाद में उनका टीम मालिक से भी मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद वो दिल्ली टीम से IPL 2025 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच अब राहुल ने अपने पुराने साथियों से भी मुलाकात की है।
केएल राहुल को एक मैच के बाद लताड़ लगाई गई थी
SRH टीम ने IPL 2024 में LSG के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी, उस समय लखनऊ के कप्तान केएल राहुल थे। उस मैच के बाद, LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल को बीच मैदान में सबके सामने लताड़ लगा दी, ऐसे में केएल का LSG टीम छोड़ने का प्रमुख कारण ये भी था। ऋषभ पंत इस सीजन LSG टीम के कप्तान है।
केएल राहुल अपने पुराने साथियों से मिलकर काफी खुश दिखाई दिए
*केएल राहुल का एक नया वीडियो दिल्ली टीम ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
* केएल वीडियो में अपनी पुरानी टीम LSG के खिलाड़ियों से मिलकर काफी खुश दिखाई दिए।
* राहुल ने इस दौरान अपने सबसे खास रवि बिश्नोई से बहुत देर तक बात की।
* वे बाद में LSG के निर्देशक जहीर खान से भी मिले, फैन्स को वीडियो पसंद आया।
केएल राहुल का ये वीडियो सामने आया है
View this post on Instagram
ये वीडियो भी फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है
View this post on Instagram
इस समय केएल राहुल की टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है
वास्तव में, दिल्ली टीम ने IPL 2025 में अविश्वसनीय क्रिकेट खेला है, इसलिए ये टीम का प्लेऑफ में जाना पक्का है। दिल्ली टीम ने अभी तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से पांच मैच जीते हैं और दो मैच हारे हैं। इसलिए टीम दूसरे स्थान पर है और कुल 10 अंक है। ऐसे में अक्षर पटेल की कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन आगे कैसा रहता है, यह देखना होगा।