22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर केकेआर के खिलाफ गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में जोश हेजलवुड ने क्विंटन डिकाक (4) को पवेलियन भेजा।
लेकिन पारी के चौथे ओवर में टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने विरोधी टीम के युवा गेंदबाज रसिख डार को लगातार दो छक्के लगाए, जिसकी वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अंजिक्य रहाणे की इस वीडियो पर फैंस भी तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अंजिक्य रहाणे की शानदार शाॅट की वीडियो देखें
MAXIMUM! 🔥#AjinkyaRahane picks the length early and whacks #RasikhSalam for the first six of #TATAIPL 2025! 🙌🏻
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar 👉 #KKRvRCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/JhVhuON09F
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
इस मुकाबले में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और तीसरे नंबर पर खेलने आए रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। केकेआर ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर कुल 60 रन बनाए।
खबर लिखे जाने तक केकेआर ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर कुल 96 रन बना लिए हैं। रहाणे 54* और नारायण 34* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
दोनों टीमों की मैच के लिए प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकाॅक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंजिक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जाॅनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब: एनरिक नाॅर्खिया, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनूकुल राॅय, लवनित सिसौदिया।
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडगे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह।