10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच खेला जा रहा है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 163 रन बनाए हैं।
यदि विराट कोहली की गलती से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट रन-आउट नहीं होते तो आरसीबी इस लक्ष्य से कहीं अधिक स्कोर बनाती। साल्ट ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।
फिल साल्ट हालांकि चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर एक गलत काॅल की वजह से आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा, यह पहली बार नहीं है कि कोहली ने गलत काॅल की वजह से खिलाड़ियों को आउट करवाया है। इससे पहले ऋषभ पंत को बीजीटी और सूर्यकुमार यादव को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रन-आउट करवा दिया था।
फिल साल्ट किस तरह आउट हुए देखें
Virat Kohli :-
– Ran out SKY in ODI WC
– Ran out Pant in IND vs NZ 2nd test
– Got run out himself in IND vs NZ 3rd test while almost running out Gill
– Ran out Jaiswal in BGTNow ran out Phil Salt when he was all guns blazing 👏#ViratKohli #RCBvDCpic.twitter.com/xbyI0muvYw
— Prateek (@prateek_295) April 10, 2025
दिल्ली के सामने आरसीबी ने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा
मैच की पहली पारी में आरसीबी ने टाॅस हारकर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं। आरसीबी ने पावरप्ले में 64 रन बनाए, लेकिन मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसलिए टीम मैच में बहुत रन नहीं बना सकी।
टीम के लिए पहले विकेट के लिए फिल साल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने 61 रन जोड़े। इसके अलावा, रजत पाटीदार ने 25 रन और क्रुणाल पांड्या ने 18 रनों का योगदान दिया। अंत में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, जिससे टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में स्पिनर विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहित शर्मा और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया।