श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने IPL 2025 का आगाज जीत के साथ किया है, जहां उन्होंने उनके घर में गुजरात को हराया और जीत की कहानी लिखी। टीम ने जीत के बाद खास तरीके से जश्न भी मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला
श्रेयस अय्यर IPL में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, जहां उन्होंने गुजरात के खिलाफ 22 गज पर शानदार पारी खेली। साथ ही अय्यर ने 42 गेंदों पर 97 रन बनाए, इस दौरान वो अपने शतक से भी चूक गए। श्रेयस ने अपनी शानदार पारी में पांच चौके और नौ छक्के भी जड़े। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए, गुजरात ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन गिल की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 232 रन बना पाई और पंजाब ने मैच को 11 रन से जीता।
पंजाब किंग्स टीम ने जीत के बाद गजब का जश्न मनाया
* पंजाब टीम ने IPL 2025 के अपने पहले मैच में जीत हासिल की है।
* फिर टीम ने होटल पहुंचकर जीत का जश्न मनाया और केक भी काटा।
* खिलाड़ियों ने इस दौरान उत्साहित होकर एक-दूसरे एक-दूसरे के चेहरे पर केक लगा दिया था।
* खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो फैन्स को भी काफी ज्यादा पसंद आया।
पंजाब किंग्स का ये वीडियो देखना तो बनता है
View this post on Instagram
इन तस्वीरों पर भी एक नजर डालते हैं
View this post on Instagram
इस लीग में इस बार बल्लेबाज कमाल कर रहे हैं
बल्लेबाजों ने इस बार IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते रनों का पहाड़ खड़ा हो रहा है। अब तक खेले गए पांच मैचों में से तीन में स्कोर 200 पार गया है। ऐसे में अगले मैचों में भी गेंदबाजों की जमकर पिटाई होने वाली है और बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।