लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाने के बाद कलाबाजी करते हुए नजर आए हैं। साथ ही, पंत की एक वीडियो इसको लेकर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पंत को शतक लगाने के बाद इस वीडियो में अलग अंदाज में सेलेब्रेट करते हुए देखा जा सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के जारी सीजन का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने जीत के लिए 228 रनों का बड़ा स्कोर रखा है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने फार्म में लौटते हुए 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 118* रनों की कमाल की पारी खेली, जिससे एलएसजी को इस लक्ष्य तक पहुंचाया गया।
ऋषभ पंत ने किस तरह की कलाबाजी देखें
Special centurion with a special celebration 🥳
Rate this on a scale of 1️⃣ to 🔟 👇
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/d55Ez2rNcN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
आरसीबी के स्टैंड इन कप्तान जितेश शर्मा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।
मैच में लखनऊ को पहला झटका 25 रनों के स्कोर पर लगा, जब नुवान तुषारा ने मैथ्यू ब्रीट्ज़के को 14 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया, हालांकि, मिचेल मार्श (67 रन, 37 गेंद) और ऋषभ पंत (118* रन, 61 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में आगे कर दिया।
आरसीबी के लिए गेंदबाजी में नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि एलएसजी से मिले इस बड़े लक्ष्य को आरसीबी हासिल कर पाती है या नहीं।