14 नवंबर को गाबा में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। भारी बारिश के चलते टॉस में काफी ज्यादा देरी हुई, इसके बाद खेल को 7–7 ओवरों का कर दिया गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहली गेंदबाजी चुनी।
ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से जीत दर्ज की
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 93 रन बनाए, चार विकेट के नुकसान पर। पाकिस्तानी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में फ्लॉप रहे। टीम ने 35 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए जब जैक फ्रेजर-मैकगर्क (9) और मैट शॉर्ट (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 19 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से ग्लेन मैक्सवेल ने 43 रनो की शानदार पारी खेली।
जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 7 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेली, इससे ऑस्ट्रेलिया 7 ओवरों में 93 रन पर पहुंच गया। पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने एक ओवर में 9 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने एक-एक विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह पिटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने मात्र 16 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। टीम को साहिबजादा फरहान (8 ), मोहम्मद रिजवान (0 ), बाबर आजम (3 ), उस्मान खान (4) और इरफान खान (0 ) ने निराश किया। इसके बाद सस्ते में शाहीन अफरीदी (11), हसीबुल्लाह खान (12) और सलमान अली आगा (4) भी पवेलियन लौट गए।
टीम के लिए अब्बास अफरीदी ने 10 गेंदों में 20 रन की सर्वाधिक पारी खेली। 7 ओवरों में पाकिस्तान ने सिर्फ 64 बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने 3-3 सबसे अधिक विकेट लिए। वहीं, एडम जम्पा ने दो विकेट और स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट हासिल किया।
यहां देखें पाकिस्तान की हार के बाद फैंस के रिएक्शन-
Pakistan batters in the 1st T20 against #Australia 😜
#AUSvsPAK #AUSvPAK #PAKvsAUS pic.twitter.com/2Hr23SgkGm
— Siju Moothedath (@SijuMoothedath) November 14, 2024
Instead of criticizing, let’s watch a couple more matches and keep supporting our team.
Cheer up, Mere Pakistanio ! 🙂#AUSvsPAK pic.twitter.com/K7r0a9WS6S— Muhammad Sami (@mrsami96) November 14, 2024
Onr good day, and they feel they’re owners😭😭🤣
Pakistan back in form🥵🔥🔥
“Boys played well”#AUSvsPAK pic.twitter.com/k7eBjHxTpS— Mayank (@WyrdWeaver8) November 14, 2024
Babar Azam 🔔 ka King 🤣..#AUSvsPAK #BabarAzam #T20I pic.twitter.com/Li9s5eAknQ
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) November 14, 2024
When The World’s Best opening Pair Tried to chase 94 Runs in 7 overs with 2 overs field restrictions !!#AUSvsPAK || #PAKvsAUS pic.twitter.com/RcJv5t2Q3w
— 𝕶𝖆𝖗𝖓👻🌞 (@pickupshot) November 14, 2024