इस समय, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। 24 नवंबर, रविवार से जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों की बीच पहला मैच आज बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट क्लब में खेला गया।
इस मैच में DLS नियम के चलते पाकिस्तान को पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने 80 रनों से हरा दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस हार के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की क्रिकेट जगत में बहुत आलोचना देखने को मिल रही है।
पाकिस्तान को पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने 80 रनों से हराया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 40.2 ओवर में 205 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए।
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगर्वा ने 48 रनों की बेस्ट पारी खेली, सिकंदर रजा ने 39 रनों की पारी खेली और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पाकिस्तानी गेंदबाजी में, आघा सलमान और फैसल अकरम ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा, हारिस रउफ, मुहम्मद हसनैन और आमेर जमाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
पाकिस्तान इसके बाद जिम्बाब्वे से मिले 206 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में अब्दुल्लाह शफीक के रूप में पाक टीम को पहला झटका लगा।
इसके साथ ही बारिश की वजह से खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 21 ओवर में मात्र 60 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। वहीं इसके बाद पाकिस्तान की डीएलएस नियम के चलते 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। जिम्बाब्वे ने मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी मैदान पर 26 नवंबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।
ZIM VS PAK
ZIM~205
PAK~60/6ZIM WON BY 80 RUNS DLS METHOD
CONGRATULATIONS💐🎊🎉🎖CHEVRONS🇿🇼 FOR VICTORY TO GO UP 1-0 IN 3 MATCH SERIES.#ZIMvPAK #CricketTwitter pic.twitter.com/vEWxLXNXAq
— RCBIANS_CLUB (@MridulR02047189) November 24, 2024